मैं उनको करता शत-शत प्रणाम ,
जिस मिट्टी पर जन्में में कितने वीर महान।।
क्यों ना उनका परदेसी हूं लेकिन,
करता हूं मैं उनका भी गुणगान।।
सच्च गाने में क्या जाता है ?
जब वह है सच में ही महान ।।
जय -जय भारत ,जय- जय भारत,
तू तो है मां भारत बड़ी महान।।
काश मेरा भी होता उस धरती पर जन्म
जहां होता तेरा इतना सम्मान ।।
इस जन्म में तो तुमसे रिश्ता जोड़ा,
अगले जन्म में मां मुझको भी तुम-
लेना स्वीकार कर बेटा मान ,
ताकि मैं भी खड़ा हो तिरंगे के नीचे-
गा सकूं जन -गण -मन का गान ।।
I am Amit Kr Vansi. I am from a small village of muzaffarpur, Bihar, INDIA.