विज्ञान

विज्ञान

जो हर स्वप्न को साकार कर दे, कल्पनाओं को मूर्त रूप दे दे,

जो जीवन को विकास की नयी दिशा दिखा दे, वो ज्ञान ही तो विज्ञान है

जो धरा से गगन तक पहुँचा दे, जो दूर बैठे हुए से मिला दे

जो उन्नति की नयी राह दिखा दे, वो ज्ञान ही तो विज्ञान है.

हर सोच को संभव करे, बीमारियों को जड़ से मिटा दे,

शिक्षा की जो नयी क्रांति ला दे, वो ज्ञान ही तो विज्ञान है.

उद्योगों से सूचना की क्रांति तक, प्रकृति के संसोधन से संवर्धन तक,

जो हमें नित नए चमत्कार दिखा दे, वो ज्ञान ही तो विज्ञान है.

Open chat
Hello
Chat on Whatsapp
Hello,
How can i help you?