गठरी
अपने-अपने सिर पर सब, अदृश्य बोझ ले चलते
मन में सपने और आशा, बिन खाद और पानी पलते
बिन खाद और पानी पलते, सपनों में सपना एक जगता
जैसे ही खुद का बोझ बढ़े, दूजे का हल्का लगता
दूजे का हल्का लगता पर, खुद का लगता है भारी
इसी वहम में नजरें सबने,एक दूजे पर डारी
एक दूजे पर डारी नजरें, स्वयं शांति से भटके
दोषारोपण से देखो सब, काम अधर में लटके
काम अधर में लटके,देखो भारी हुआ झमेला
अहंकार का कूड़ा-करकट, दूजे के सिर ठेला
दूजे के सिर ठेला, दूजा तीजे के सिर डाले
इसी चक्र में फँसकर, सब जन गलतफहमियाँ पाले
गलतफहमियाँ पाले मन में, सब बनते ज्ञानी है
ज्ञान ढिंढोरा पीटे जाते, वश में ना बानी है
वश में ना बानी है, जिव्हा तेज तेज चलती है
संयम और सदभाव की जग में,कमी बड़ी खलती है
कमी बड़ी खलती है,कोई नया साज तो छेड़े
अमन-पवन बह करे कोप की, लू के शांत थपेड़े
हो लू के शांत थपेड़े संग में, श्वेत परिंदे गाए
एक दूजे से सांझा कर,गठरी को हल्का पाए
गठरी को हल्का पाए सुधरे, जन जन का व्यवहार
बिना गिरे सब संभले, जग का हो जाए उद्धार॥
भगत सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के इस्माइलपुर गांव में हुआ था। पेशे से वह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। वह पिछले 8 वर्षों से हिंदी कविताएँ लिख रहे हैं। उन्होंने 2017 में “लाइफ के लम्हे अलग-अलग” शीर्षक से हिंदी कविताओं की एक पुस्तक स्वयं प्रकाशित की। उन्हें प्राप्त हुआ:
पोएट्री सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा 2017 में आयोजित हिंदी कविता प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र।
फरवरी और अप्रैल 2021 के महीने में क्रमशः भारत के शीर्ष 25 और शीर्ष 5 कवियों में स्थान हासिल करने के लिए S7 कविता द्वारा हिंदी कविता प्रतियोगिता में प्रमाण पत्र ऑनलाइन आयोजित किया जाता है।
“आज़ादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय द्वारा “देशभक्ति गीत” प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल करने पर भागीदारी प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार