पहला प्यार
सावन की पहली बरसात सा होता है पहला प्यार
ओस की बूंद की तरह सतह पर ठहरा सा होता है पहला प्यार……..
वक्त रुक जाता है सब छूट जाता है
बस यादों में वक्त की तरह रुक जाता है पहला प्यार…..
उमंगों की तरह बसता है
रंगों की तरह बिखर जाता है पहला प्यार……
यादों में पन्ने पलटने जैसा होता है
खामोशी में एहसास की तरह होता है पहला प्यार……
खुशबू की तरह महक देता है
दिलों में धड़कनों को बढ़ाने जैसा होता है पहला प्यार……
राधा और कृष्ण की तरह बसता है
उमंगों की छांव में पनपता है पहला प्यार……
लेकिन कुछ भी कहो जिंदगी का पहला प्यार पहला ही होता है…..
